दर्दनाक: इधर जयमाल हुई.. उधर दूल्हे के 3 भाइयों की मौत, शादी के गीतों के बीच आई खबर – ‘6 नहीं रहे’
शादी से लौट रहे बारातियों की कार पेड़ से टकराई, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले में रविवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। शादी समारोह से लौट रही एक कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार 8 में से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
शादी से लौट रही बारातियों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
यह दर्दनाक हादसा रविवार रात करीब 10 बजे नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे पर हुआ। ब्रेजा कार में सवार सभी लोग देवगांव में आयोजित एक शादी समारोह से वापस नरायनपुर चरगहा जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
कार के उड़ गए परखच्चे
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से पिचक गई। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और गैस कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल भेजा गया।
मृतकों में तीन सगे भाई और एक ड्राइवर शामिल
हादसे में जिन 6 लोगों की जान गई, उनकी पहचान नरायनपुर चरगहा निवासी सगे भाई हरेंद्र और योगेंद्र, कार चालक ओमप्रकाश, सगे भाई रंजीत और मुकेश, और रामकोला थाना क्षेत्र के कुसम्हा निवासी भीम लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है। दो अन्य घायल – राजकिशोर और बजरंगी – को प्राथमिक इलाज के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
शादी समारोह में मची अफरा-तफरी, नहीं हो सकी बेटी की विदाई
यह हादसा उस वक्त हुआ जब शादी की रस्में चल रही थीं और जयमाल का कार्यक्रम पूरा हो चुका था। हादसे की खबर मिलते ही शादी समारोह का माहौल पूरी तरह बदल गया। मंगल गीत रुक गए, लोग खाना छोड़कर घटनास्थल की ओर भागे। हादसे की भयावहता के कारण सोमवार को तय बेटी की विदाई भी नहीं हो सकी।
दूल्हे के पिता ने सुनाया दर्दनाक लम्हा
दूल्हे के पिता गोपाल मद्धेशिया ने बताया कि जब जयमाला चल रही थी, तब ही परिवार के कुछ लोग बस से घर लौटने की बात कर रहे थे। तभी हादसे की सूचना मिली कि कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और 6 लोगों की जान चली गई। उन्होंने बताया कि बेटे की शादी की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गईं।
एसपी कुशीनगर ने दी जानकारी
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच जारी है।
गांव में पसरा मातम, सन्नाटा छा गया
सोमवार को शादी के मंडप और सजावट की जगह गहरा सन्नाटा छाया रहा। रिश्तेदार और गांव के लोग घटना को लेकर गमगीन थे। जिन घरों में शादी की रौनक होनी थी, वहां अब मातम और शोक की लहर है।