कोविड व्यवहार और संबंधित दिशा निर्देश 31 जुलाई तक लागू : गृह मंत्रालय

नयी दिल्ली  केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत देश भर में काेविड उपयुक्त व्यवहार और उससे संबंधित दिशा निर्देशों की अवधि 31 जुलाई तक बढा दी है।
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर कहा कि भले ही देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले अच्छी खासी संख्या में सक्रिय हैं और वायरस के नये वेरिएंट भी सामने आ रहे हैं इसलिए सावधानी और सतर्कता बरते जाने की जरूरत है।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि सभी राज्यों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए टेस्ट, ट्रेक, ट्रीट , वैक्सीन और कोविड उपयुक्त व्यवहार की पांच सूत्री नीति पर पूरा ध्यान केन्द्रीत करना होगा।

मंत्रालय ने कहा है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना से संबंधित व्यापक दिशा निर्देश जारी कर कोविड उपयुक्त व्यवहार के सख्ती से अनुपालन की बात कही है। केन्द्रीय गृह सचिव ने आज के आदेश के मद्देनजर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों को सख्ती से लागू करें और इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटें। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पिछले महीने के आदेश के अनुसार ये दिशा निर्देश देश भर में 30 जून तक लागू किये गये थे और अब इनकी अवधि 31 जुलाई तक बढा दी गयी है।

सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि वे कोरोना के मामलों की करीब से निगरानी करें और स्थिति के अनुसार उचित कदम उठायें। इसके साथ ही जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त रखें तथा जरूरत के अनुसार उनमें बढोतरी करें।

दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड उपयुक्त व्यवहार के तहत सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और सार्वजनिक परिवहन में सभी लोगों को चेहरे पर मास्क पहनना होगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों और दुकानों में सामाजिक दूरी बनाते हुए एक दूसरे से दो गज दूर रहना होगा। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा। निजी और सार्वजनिक कार्यालयों में कार्य की अवधि और समय को अलग अलग रखना होगा और घर से काम करने को अधिक से अधिक तरजीह देनी होगी। इसके अलावा साफ सफाई और विशेष रूप से हाथों तथा चेहरे को नियमित तौर पर धोना होगा । कार्यस्थलों को सेनेटाइजर या कीटनाशक से नियमित अंतराल पर साफ करना होगा।

Related Articles

Back to top button