कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत, इन्हे लगेगी वैक्सीन
आज यानी 1 मार्च से कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है । इस चरण में 45 साल से ऊपर के गंभीर बीमारी के लोग और 60 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन होना है। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार जिले के 3 जगहों पर इसका वैक्सीनेशन होना था। लेकिन जनपद मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में बनाए गए वैक्सीनेशन केंद्र पर पूरी तरह अव्यवस्था देखने को मिल रही है। कोविड का टीका लगवाने आए 65 साल से ऊपर के लोग इधर-उधर भटक रहे हैं उन्हें इस काउंटर से उस काउंटर दौड़ाया जा रहा है उनके समझ में नहीं आ रहा कि आखिर उन्हें टीका कहां और कैसे लगना है।
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में कोरोना से सर्वाधिक मौतें
इस अव्यवस्था के बारे में हमने जिला अस्पताल के प्रबंधक अनूप यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि आज पहला दिन है थोड़ी अव्यवस्था जरूर है लेकिन उसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीनेशन होने की जानकारी उन लोगों को रात में हुई है अभी तक कोविड का टीका लगाने वाले स्टाफ की ट्रेनिंग सीएमओ ऑफिस में चल रही है। जब वे ट्रेंड होकर 1 घंटे में आएंगे इसके बाद सुचारू रूप से टीकाकरण का यह कार्यक्रम शुरू हो पाएगा।