निगम में भी कोविड-19 कंट्रोल रुम, मरीजों से लिया जा रहा फीडबैक
सहारनपुर। कोरोना रोगियों को परेशानी ना हो और उनके घरों से संक्रमण आगे ना फैल सके इसके लिए भी नगर निगम ने कई कदम उठाये है। जहां कंटेनमेंट जोन में बेरीकेटिंग का काम निगम द्वारा किया जा रहा है वहीं कोरोना रोगियों से कई तरह के फीडबैक लेकर उन पर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए निगम परिसर में ही एक अलग कोविड-19 कंट्रोल रुम बनाया गया है।
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कॉविड कंट्रोल रूम बनाया है गया है जिसमें हम लोगों ने टेली मेडिसन की भी सेवा शुरू की है किसी भी को कोविड पेशेंट को या उनके परिवार के लोगों को किसी भी तरह की समस्या हो संबंधित डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार विमर्श कर सकते हैं यदि कोई मेडिसिन की आवश्यकता हो तो संबंधित डॉक्टर पर्चा बनाकर व्हाट्सएप के जरिए भेज दिया जाता है यह बहुत अच्छी सेवा शुरू हुई है नगर निगम सहारनपुर में इसमें जितने भी हमारे को कोविड पेशेंट है जिससे बारी-बारी से फोन करके उनके आत्मा बल को बड़ा जाता है और उनसे पूछा जाता है कि आप आपके घर सैनिटाइजेशन हो गया है या नहीं हुआ है कूड़ा उठा की नहीं फॉर्मिंग हुई है या नहीं और किसी तरह की भी परेशानी होतो तो हम लोग तत्काल समाधान करते हैं यदि गरीब परिवार है तो उसको नगर निगम दवाई भी पहुंचा रहा है और यदि भोजन की आवश्यकता होती है तू भोजन भी पहुंचाया जा रहा है इस तरह हम लोगों कंट्रोल रूम के जरिए अच्छा फीडबैक मिल रहा है और जब हम लोग कॉविड पेशेंट से बातचीत करते हैं तो उसको आत्मबल मिलता है और उसको अच्छा लगता है कि नगर निगम ने उसको पूछा नगर निगम ने उसका समाधान किया