कोटा : घर के बाहर खड़ी कार से छह फिट लंबा अजगर निकला
कोटा। आरकेपुरम थाने के बाहर खड़ी गाड़ी में रात को 6 फिट का अजगर मिलने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। सर्प विशेषज्ञ गोविंद शर्मा ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा गया।
पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा ने बताया कि रात को आरकेपुरम थाने के बाहर खड़ी गाड़ी में अजगर होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो थाने के बाहर खड़ी एसआई की कार में एक अजगर छुपा था। जिसको रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस अजगर की लंबाई करीब 6 फिट है। इसी तरह पार्षद के घर मे आया जहरीला कॉमन क्रेटा प्रजाति का सांप: रंगपुर रॉड भड़ाना कोटा उत्तर के पार्षद युधिष्टर चानसी के घर मे जहरीला सांप होने की सूचना पर गोविंद शर्मा सांप का रेस्क्यू करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि पार्षद के घर से कॉमन क्रेटा प्रजाति के 3 फूल लंबे सांप का रेस्क्यू कर पकड़ा गया है। यह काफी घातक होता है, इसके डसने पर समय पर उपचार नहीं मिलने पर इंसान की मौत भी हो सकती है। यह कॉफी कलर का होता है।