कोंडागांव : हॉकी सब-जूनियर और नेशनल कैंप के ट्रायल में हुआ 9 खिलाड़ियों का चयन
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोण्डागांव जिला के ग्राम मर्दापाल कन्या आश्रम में अध्यनरत 9 आदिवासी लड़कियों का चयन हॉकी इंडिया सब-जूनियर और जूनियर नेशनल कैंप के ट्रायल के लिए हुआ है। पिछले चार वर्षों से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 55 आदिवासी लड़कियों को प्रशिक्षण दे रही थी।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हॉकी कोच सूर्या सुमित ने बताया कि उन्होंने इन लड़कियों को नेशनल लेवल पर खेलने के लिए तैयार किया है। इसके लिए आईटीबीपी ने सभी संसाधन बच्चियों को मुहैया कराया है, जिससे कि उनको बेहतर ट्रेनिंग दी जी सके और बच्चियां देश-प्रदेश के लिए खेलकर नाम रोशन करें।
उन्होंने बताया कि लड़कियों को ओपन हैलीपैड पर खेलने के लिए स्पेस मुहैया कराया गया था, क्योंकि यहां पर यही एक मात्र खुला और सुरक्षित स्थान है। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों में लड़कियां बहुत ही बेहतर ढंग से ट्रेनिंग ली है, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।