CAA समर्थन रैली कर रहे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय को कोलकाता पुलिस ने लिया हिरासत में
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है। विपक्ष लगातार इस कानून के विरोध में खड़ा हुआ है। विपक्ष का कहना है कि नागरिकता कानून में संशोधन किया जाए या फिर इस कानून को वापस लिया जाए लेकिन मोदी सरकार अपने लिए हुए फैसले पर अब भी अडिग है। वही इसको लेकर बीजेपी सरकार ने पूरे देश भर में जन जागरण अभियान चलाया हुआ है। वही पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय को नागरिकता कानून के समर्थन में एक रैली के दौरान पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। कोलकाता पुलिस ने बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को टॉलीगंज फेरी में रैली के आरंभ बिंदु पर हिरासत में लिया है।
बता दे की नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में पूरे देशभर में बीजेपी के नेता जन जागरण अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत बीजेपी नेता घर-घर जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं और नागरिकता कानून के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी रैलियों के दौरान यह बात साफ कर दी है की वह यह कानून वापस नहीं लेने वाले हैं। अमित शाह का कहना है कि विपक्ष इस कानून के खिलाफ लोगों को भड़का रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4