कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी गई मनीष हत्याकांड की रिपोर्ट
कोलकाता। उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मनीष शुक्ला की हत्याकांड की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजी गई है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यह जानकारी दी। सोमवार को राजभवन कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद विजयवर्गीय ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी गयी है। उन्हें बताया गया है कि किस तरह से राज्य में विरोधी दल के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। अपराधी थाने के सामने स्टेनगन से गोली चला रहे हैं। यह बिना पुलिस की मदद के संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि असली अपराधी पुलिस अधिकारी मनोज वर्मा व अजय ठाकुर हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये। विजयवर्गीय ने सोमवार शाम को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और राज्य की लगातार बिगड़ती कानून और व्यवस्था व विरोधी दल के कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
उल्लेखनीय कि शुक्ला की हत्या के बाद पार्थिव शरीर के एनआरएस अस्पताल में पोस्टमार्टम में विलंब की शिकायत करने के बाद विजयवर्गीय सीधे राजभवन चले गयें और राज्यपाल से मुलाकात की। विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि बंगाल की लगातार बिगड़ती हुई कानून और व्यवस्था की और सत्तारूढ़ दल से अलग विचार रखने वालों की रोज होती हत्याओं रोक लगाने हेतु राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर निवेदन किया। उन्होंने राज्यपाल के साथ मुलाकात की तस्वीर के साथ अन्य ट्वीट में लिखा कि राज्यपाल ने वर्तमान परिस्थिति पर गंभीर चिंता प्रकट कर राज्य सरकार को सख्त निर्देश देने व गृह मंत्रालय को भी अपनी रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया।