कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में नए सिरे से बना निम्नदाब, राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश की आशंका
कोलकाता। पश्चिम बंगाल से सटी बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्नदाब बना है जिसकी वजह से राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में भारी बारिश की आशंका है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता के अलावा उपनगरीय क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। अब जबकि नए सिरे से निम्नदाब बना है तो राजधानी के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम आदि जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग व कालिमपोंग में भी लगातार बारिश हो रही है। यहां जल जमाव की वजह से लैंडस्लाइडिंग पहले हुई है। कई सड़कों पर यातायात बाधित है और लोग घरों में फंसे हुए हैं। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बीच है जो आगामी दो-तीन दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा।