कोलकाता : बांग्ला में भी हो संयुक्त प्रवेश परीक्षा : सीएम ममता बनर्जी
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक छात्रों को एक वर्चुअल जरिए से सम्मानित किया है। इसके साथ ही उन्होंने बांग्ला भाषा में भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की मांग की है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि कलकत्ता या बंगाल में शिक्षा बुरी नहीं है। हमारे यहां कई अच्छे विश्वविद्यालय हैं। हमारे बच्चों के पास जॉइंट एंट्रेंस पढ़ने का अच्छा मौका है। इस वर्ष भी संयुक्त प्रवेश अंग्रेजी, हिंदी में दिया जाना है। इसलिए हमने केंद्र को पत्र लिखा। अगर गुजराती में संयुक्त परीक्षा हो सकती है, तो बांग्ला में क्यों नहीं होगी? यदि बांग्ला में परीक्षा हो तो, परीक्षार्थी अपने विचारों को अधिक व्यक्त करने में सक्षम होंगे। मुझे लगता है कि बेहतर परिणाम होंगे।
केंद्र की नई शिक्षा नीति पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं केंद्र की नई शिक्षा नीति को स्वीकार नहीं करती। छात्रों की योग्यता महत्वपूर्ण है। केंद्र मेरिट सूची को गिरा रहा है। यह सही नहीं है।