कोलकाता : भाजपा और संघ के इशारे पर काम करते हैं राज्यपाल : पार्थ
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच टकराव थमने के आसार नहीं हैं। बुधवार के बाद गुरुवार को भी राज्य के शिक्षा मंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने राज्यपाल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इशारे पर धनखड़ काम करते हैं।
दरअसल पश्चिम बंगाल में अलकायदा आतंकियों की गिरफ्तारी और मुशीराबाद मॉड्यूल का खुलासा होने को लेकर गुरुवार को राज्यपाल ने सूबे की बदहाल कानून व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के खतरे को लेकर ट्वीट किया था। इसी पर पलटवार करते हुए पार्थ चटर्जी ने ट्विटर पर लिखा कि भारत के किसी भी राज्य के राज्यपाल स्थानीय राजनीति को लेकर इतना अधिक संलिप्त नहीं रहते हैं। राज्यपाल को चाहिए कि वह क्षेत्रीय राजनीति से दूर रहें लेकिन जगदीप धनखड़ भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारे पर काम करते हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल को दिमागी तौर पर बीमार बताया था और उन्हें इलाज कराने की नसीहत दी थी।