आरसीबी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मैच में मैदान पर उतरते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। आईपीएल में पंजाब के खिलाफ कोहली का ये 200वां मैच था। इसी के साथ कोहली एक फ्रेंचाइज़ी के लिए 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
कोहली ने आरसीबी के लिए आईपीएल में 185 और चैंपियन टी20 लीग में 15 मैच खेले हैं। आरसीबी के लिए 200 मैच खेलने पर कोहली ने कहा,”मेरे लिए आसीबी का बहुत मतलब है। कई लोग उस भावना को नहीं समझते हैं। टीम के लिए 200 मैच खेलना अविश्वसनीय हैं। मैंने 2008 में इस बारे मे बिल्कुल भी नहीं सोचा था।”
उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने मुझ पर भरोसा बनाए रखा है और मैं यहां बना हुआ हूं। जब टीम जीतती है तो आप कप्तान के रूप में अच्छे दिखते हैं। कई ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने दो हार के बाद ही अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।”
हालांकि कोहली को अपने 200वें मैच में हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी को पंजाब ने 08 विकेट से करारी शिकस्त दी। आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कोहली ने अपने 200वें मैच में 48 रनों की नाबाद पारी खेली। पंजाब की तरफ से केएल राहुल 61 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि क्रिस गेल ने 53 और मयंक अग्रवाल ने 45 रन बनाए।