तीन अपराधियों को जानिये क्यों किया गया जिलाबदर
सीहोर, मध्यप्रदेश के सीहोर में जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजय गुप्ता ने तीन आदन अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन से संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत आदतन अपराधी आष्टा थाना क्षेत्र के पार्वती निवासी राजा उर्फ राजकुमार, रेहटी थाना क्षेत्र के बाबरी गांव के निवासी मोनू यदुवंशी और दौराहा थाना क्षेत्र के काजीपुरा निवासी अयान उर्फ फरहान को कल 6 माह के लिए जिलाबदर कर दिया है।
ये भी पढ़े –किसानों से बात करेगी आज फिर सरकार, किसानों ने उठायी फिर एक नई मांग
इन अपराधियों के विरूद्ध कई थानों में विभिन्न धाराओं में मारपीट करने, अडीबाजी करने, दहेज प्रताड़ना, महिला से दुर्व्यवहार, सांप्रदायिक तनाव फैलाने, अवैध शराब बेचने, मानव वध करने के प्रयत्न करने के आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिलाबदर की अवधि में तीनों बदमाश सीहोर जिला सहित भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर रहेंगे।