जानिये Supreme court ने क्यों लगाई कृषि कानून लागू होने पर रोक
Supreme court ने मंगलवार को कहा कि,
कोई ताकत उसे नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए समिति का गठन करने से नहीं रोक सकती है |
उसे समस्या का समाधान करने के लिए कानून को निलंबित करने का अधिकार है ।
ये भी पढ़े- Gorakhpur में ‘मकर संक्रान्ति’ पर आयोजित खिचड़ी मेले की तैयारी पूरी
Supreme court जनता की सम्पत्ति की रक्षा पर जताई चिंता
उसने किसानों के प्रदर्शन पर कहा, हम जनता के जीवन और सम्पत्ति की रक्षा को लेकर चिंतित हैं।
न्यायालय ने साथ ही किसान संगठनों से सहयोग मांगते हुए कहा कि कृषि कानूनों पर ‘‘ जो लोग सही में समाधान चाहते हैं,
वे समिति के पास जाएंगे’’।
Supreme court ने कहा ‘ ये राजनीति नहीं’
उसने किसान संगठनों से कहा, ‘‘ यह राजनीति नहीं है।
राजनीति और न्यायतंत्र में फर्क है और आपको सहयोग करना ही होगा।’’
प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमणियन की पीठ ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुये
यहां तक संकेत दिया था|
कि अगर सरकार इन कानूनों का अमल स्थगित नहीं करती है तो वह उन पर रोक लगा सकती है।
Supreme court ने कहा समस्या का समाधान कानून को निलंबित करके
न्यायालय ने कहा कि कोई ताकत हमें नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए समिति का गठन करने से नहीं रोक सकती है|
तथा हमें समस्या का समाधान करने के लिए कानून को निलंबित करने का अधिकार है ।