जानिए क्यों रेवती रमण सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने चमोली के ऋषि गंगा त्रासदी पर केंद्र सरकार के असंवेदनशील रवैये की निंदा करते हुए बजट सत्र के दौरान सदन में चर्चा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सिंह ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि पिछले दिनो उत्तराखंड में हुई त्रासदी में अनको लोगों की जान जाती हैं ,पर केन्द्र की मोदी सरकार सदन में इस पर कोई चर्चा नहीं करतीं है। उन्होंने कहा यह सरकार की मानवीय मूल्यों के प्रति असंवेदनशीलता प्रकट करता है। सांसद ने कहा कि विकास के नाम पर प्रकृति का दोहन विनाश का कारण बन रहा है। हिमालय पर्वत श्रंखला कच्चा पहाड़ हैं उसपर भारी-भारी मशीनों और ब्लास्ट से सुरंग निर्माण पहाड़ को खोखला कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देवदार पत्थरों मे खुद होते हैं इनको लगाया नहीं जाता। इनकी जड़ें मिट्टी और पत्थर को बांधे रहती हैं। पेड़ों की अन्धाधुंध कटाई से पहाड़ों की पकड़ कमजोर हो रही हैं, जो बर्फ का दबाव बर्दाश्त नहीं कर पाते। इसी कारण हिमस्खलन आदि घनाएं होती है और नदियों में पत्थर एवं गाद भारी मात्रा में जमा