जानिए क्यों राम गोविंद ने योगी के लिए कहा-लाल पीली नीली टोपियों से कांपती रूह
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद सदन भाषण – जो प्रवचन मुख्यमंत्री ने दिया है वह सत्य से परे है। कहा लाल पीली नीली टोपियों को देखकर जो इनकी रूह कांपती है उससे आश्वस्त रहे ।
जो तीन घंटे का उबाऊ भाषण दिया है उसमें यह सत्य से परे है, यह करेंगे वह करेंगे , जब रहेंगे तब करेंगे ।
माननीय नेता सदन क्या कह रहे है, बचपन से अयोध्या में राम का दर्शन कर रहा हु, माँ के साथ परिक्रमा भी किया हु, राम सबके हैं, क्यो बांट रहे है।
संसदीय परंपरा की बात करते है और अभी भाषण में कहा टोपी वाला गुंडा, पटक पटक कर मारेंगे , नानी याद आ जायेगी, यह इनकी आत्म की आवाज थी, खुद की कथनी और करनी में अंतर है।
जब हम बोलने लगते है इनको मिर्ची लग जाती है
जो घोषणा हो उसे पूरा होना चाहिए ।
ये भी पढ़ें-विजय सांपला ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाला
पूरे सदन के लोग अपना पक्ष रखना चाहिए था यह आखरी संदन है लेकिन बोलने पर इनका रूह कांपने लगती है।
कहा गया था 25 को मुख्यमंत्री बोले
कार्य मंत्रणा में हम क्यो आये।
हमेशा चार दिन का समय दिया जाता है, विकास के नाम पर फेल, कानून व्यवस्था पर फेल, कोरोना पर मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं इनकी मंशा थी , 11टीम पर जो विश्वाश किया था वह धोखा दिया गया।
जो नम्बर आपदा में दिए गए थे वह मिले ही नही
टीम 11 के नंबर भी नॉट रिचेबल जा रहे थे।
जो किट में घपला हुआ वह आपके विधायको ने भी पत्र लिखा , उन्होंने गलत लिखा तो पार्टी से निकाल दो
विधान सभा अध्यक्ष के टोकने पर कहा आप हमें टोक नही सकते ।
राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव में विपक्ष का संशोधन ध्वनिमत से गिरा।
ध्वनिमत से ‘धन्यवाद प्रस्ताव’ पास