जानिए क्यों नहीं रिलीज़ हो रही Bollywood की बड़ी फ़िल्में, सामने आई ये बड़ी वजह
मुंबई, साल 2020 Bollywood के लिए अब तक का सबसे खराब साल रहा है। इस साल में न तो फिल्मों की शूटिंग हो सकी और न ही तैयार फिल्मों को थिअटर्स में रिलीज किया जा सका। अब सरकारी निर्देशों के साथ थिअटर्स तो खुल गए हैं लेकिन फिल्ममेकर्स के मन में यह संशय है कि दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में फिल्म देखने आएंगे या नहीं। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि दर्शक एक बार फिर सिनेमाघरों का रुख करने के लिए तैयार हैं।
Bollywood 13 जनवरी के दिन तमिल फिल्म ‘मास्टर’ हुयी रिलीज
हाल में 13 जनवरी के दिन तमिल फिल्म ‘मास्टर’ रिलीज हुई है और यह फिल्म ज्यादातर सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है।
इस फिल्म की सफलता के बाद अब डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रड्यूसर्स को एक आशा की किरण नजर आ
रही है। कम से कम इतना तो पता चल ही रहा है कि ऑडियंस अब सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार
नजर आ रही है।
इससे ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बॉलिवुड की जिन फिल्मों की रिलीज को टाल दिया गया है उन्हें इस साल रिलीज किया जा सकता है
Bollywood कोरोना की वजह से इतनी फिल्म की रिलीज रुकी
हिंदी फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’, रणवीर सिंह की ’83’ और सलमान खान
की ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ ऐसी फिल्में हैं जो बनकर तैयार हैं लेकिन कोरोना वायरस के
कारण रिलीज नहीं की गईं।
सलमान की राधे की तो खैर कुछ दिन की शूटिंग बाकी थी लेकिन सूर्यवंशी और 83 की तो रिलीज
डेट भी पिछले साल आ गई थी लेकिन इन्हें अभी तक रिलीज नहीं किया जा सका है।
Bollywood ये भी पढ़े – जमुई में ऑटोरिक्शा हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत इतने घायल