जानिए – दही, चीनी, पानी लखनऊ से राकेश टिकट को किसने भेजा
गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है, मगर जब 28 जनवरी की रात में लगा कि किसानों का धरना प्रदर्शन वापस हो जाएगा मगर उसी वक्त राकेश टिकट के आवाहन पर और उनके आंसू को देखकर किसानों का जनसैलाब गाजीपुर बॉर्डर पर उतर पड़ा, अलग-अलग जगह से किसानों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए लोग कुछ ना कुछ भेज रहे हैं।
वही लखनऊ से भी राकेश टिकैत के लिए दही चीनी पानी भेजा गया है, जब सरकार ने गाजीपुर बॉर्डर से टैंकर वापस कर लिए तब राकेश टिकैत ने कहा कि मैं पानी तभी पियूंगा जब पानी मेरे गांव से आएगा, उसी वक्त गांव के लोगों ने पानी लेकर मुजफ्फरनगर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए और राकेश टिकैत को पानी पिलाया, अब लखनऊ से किसान के परिवार की महिलाओं ने राकेश टिकैत के लिए दही चीनी और पानी भेजें और यह भी संदेश भेजा है कि वह आंदोलन जारी रखें और महिलाएं भी उनके साथ हैं।