जानिए कौन है सपा में विभीषण
लखनऊ, समाजवादी पार्टी में इस वक्त उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाके से तमाम नेता शामिल हो रहे हैं, कुछ नेता ऐसे हैं जो पिछले चुनाव में जा चुके थे और अब उनकी घर वापसी हो रही है, मगर कुछ नेताओं की घर वापसी रुक गई है और उन नेताओं के समर्थकों का कहना है कि समाजवादी पार्टी के विभीषण की वजह से उनकी घर वापसी नहीं हो पा रही है
आइए आपको हम बताते हैं कौन से वह नेता है जो प्रमुख तौर पर समाजवादी पार्टी से मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं मगर उनकी अभी वापसी पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है
शिवपाल सिंह यादव ने कई बार अलग-अलग मंचों से यह कहां हैं कि वह 22 में भाजपा को हराना चाहते हैं, अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, और समाजवादी पार्टी से गठबंधन करना चाहते हैं, मगर उनके समर्थकों का कहना है कि चाचा समाजवादी पार्टी में तब तक नहीं मिल पाएंगे जब तक समाजवादी पार्टी के अंदर विभीषण मौजूद है
ये भी पढ़े – भाजपा राज में मंहगाई रूकेगी नहीं, खेती बर्बाद हो चुकी है-अखिलेश यादव
अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर यह विभीषण है कौन, तो राजनीतिक पंडितों और शिवपाल की करीबियों की माने तो वह रामगोपाल को सपा का विभीषण मानते हैं, और कहीं ना कहीं शिवपाल के समर्थकों को यह लगता है कि रामगोपाल ही है जो शिवपाल को अखिलेश से मिलने से रोक रहे हैं, शिवपाल के करीबियों की माने तो उनका कहना है, रामगोपाल अखिलेश से शिवपाल के साथ गठबंधन ना करने की पैरवी करते हैं और यह भी भरम अखिलेश के मन में डाल कर रखा है कि, अगर शिवपाल ज्यादा सीट निकाल लेंगे तो अखिलेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर खतरा हो जाएगा
फिलहाल सब मामला समाजवादी पार्टी का और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का है और राजनीतिक पंडितों की यह चर्चा है इस वक्त राजनीतिक गलियारों में आम हो चुकी है, मगर अब देखना यह होगा कि क्या जिस तरीके से तमाम बिछड़े नेता सपा में घर वापसी कर रहे हैं क्या सपा अपने चाचा की घर वापसी कराती है या नहीं।