जानिए कौन है बुधु भगत, देश मना रहा है जिनकी का 229 वाँ जन्मदिन
जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरावां गांव स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महान क्रांतिकारी, लरका आंदोलन और कोल विद्रोह के अगुआ बुधु भगत का 229 वाँ जन्मदिन मनाया। कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाई और दो मिनट का मौन रखकर महान क्रांतिकारी बुधु भगत को श्रद्धांजलि दी।
लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि क्रांतिकारी बुधु भगत का जन्म 17 फरवरी 1792 को रांची में हुआ था । बचपन से ही तलवारबाजी और धनुर्विद्या का अभ्यास करते थे । वह साथ में हमेशा कुल्हाड़ी रखते थे । उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बुधु भगत ने कई आंदोलन किए। जनजातियों को बचाने के लिए शुरू किए गए लरका आंदोलन और कोल विद्रोह की अगुवाई की । अपने दस्ते को गुरिल्ला युद्ध के लिए प्रशिक्षित किया ।
ये भी पढ़े – जानिए कृषि कानून के विरोध में किसान यूनियन कहाँ आयोजित करेगा पंचायत
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने उन्हें पकड़ने के लिए उस समय एक हजार रुपये ईनाम की घोषणा की थी । 13 फरवरी 1832 को अपने गांव से सिला गाई में अंग्रेजों की सेना से लोहा लेते हुए कई साथियों सहित शहीद हो गए ।