26 या 27 , जाने भाई दूज किस दिन मनाना रहेगा शुभ?
26 या 27 , जाने भाई दूज किस दिन मनाना रहेगा शुभ?
बाय रिद्धि
दिवाली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इसे यम द्वितीया भी कहते हैं । इस साल कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्टूबर दोनों दिन रहेगी । इस दिन बहनें भाई का तिलक करती हैं और उसके भाग्योदय व लंबी उम्र की कामना करती हैं। हालांकि इस बार भाई दूज की तारीख को लेकर लोगों में बड़ा कन्फ्यूजन है।कुछ लोग 26 अक्टूबर को ये त्योहार मनाने की बात कर रहे हैं तो कुछ 27 अक्टूबर को।आइए जानते हैं कि भाई दूज मनाने का शुभ मुहूर्त किस दिन बन रहा है। द्वितीया तिथि बुधवार, 26 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से शुरू होगी और गुरुवार, 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर इसका समापन होगा। ऐसे में ज्योतिषविदों का कहना है कि भाई दूज का त्योहार दोनों तिथियों पर मनाया जा सकेगा। त्योहार मनाने से पहले दोनों दिन का शुभ मुहूर्त जरूर देख लें।
भाई दूज की कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीय तिथि को यमुना ने अपने भाई यमराज की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था और उन्हें अन्नकूट का भोजन कराया था। इससे यम ने प्रसन्न होकर उसे वरदान दिया कि इस दिन जो भी भाई-बहन एकसाथ यमुना नदी में स्नान करेगें, उन्हें मुक्ति प्राप्त होगी। इसी कारण से इस इन यमुना नदी में भाई-बहन के साथ स्नान करने का बड़ा महत्व है।इस दिन हर भाई अपनी बहन के घर जाता है और उससे दीर्घायु और भाग्योदय का तिलक करवाता है।
आप सभी को भाई दूज की बहुत -बहुत शुभकामनाए ।