जानें कब शुरू हो रहा है पावन माघ का महीना, स्नान का क्या है महत्व?
सनातन परंपरा में माघ मास का काफी पवित्र महीना माना गया है। साल 2021 की बात करें तो माघ मास 29 जनवरी शुक्रवार से आरंभ होने वाला है।
वहीं इसका समापन 27 फरवरी 2021 को होगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघ मास में स्नान, दान करके पुण्य अर्जित करने को श्रेष्ठ माना गया है। दान का इस माह में विशेष महत्व बताया गया है।
पौष पूर्णिमा (28 जनवरी) से माघ स्नान की शुरुआत होगी और माघ पूर्णिमा को इसका समापन होगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघ माह में किसी भी स्थान के जल को गंगातुल्य माना जाता है।
सभी जल गंगाजल के समान पवित्र हो जाता है। साथ ही यह भी धार्मिक मान्यता है कि जो भक्त माघ माह में गंगा स्नान करता हैं, उससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आर्शीवाद देते हैं।
माघ माह में तीर्थ स्थानों पर स्नान करने से सुख व सौभाग्य की प्राप्ति होती है। धन-संतान और मोक्ष मिलता है। माघ माह में ही संगम तट पर और गंगा नदी के किनारे कई श्रद्धालु कल्पवास करते हैं।