भारत के इस शहर को दहलाने की थी ISIS की साजिश, जानिए भारत में कब कब पकडे गए ISIS एजेंट्स
दिल्ली के धौला कुआं रिंग रोड के पास पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकी के बीच एनकाउंटर हुआ. पुलिस का कहना है कि इस एनकाउंटर के दौरान एक आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी को पकड़ लिया गया है. स्पेशल सेल की टीम अभी भी ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. उसका कहना है कि अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है.. जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आतंकी का नाम अबू यूसुफ बताया जा रहा है. उसके पास से 2 आईईडी और हथियार बरामद किए गए हैं…आतंकी के निशाने पर एक महत्वपूर्ण शख्सियत थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी अबू युसूफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है….
यूपी में कब-कब पकड़े गए ISI के एजेंट
30 अप्रैल, 2001: पाकिस्तान से ट्रेंड एक आतंकी को हापुड़ के एक मदरसे से पकड़ा गया.
1 मई, 2001: सहारनपुर से आईएसआई का एक एजेंट पकड़ा गया.
8 जनवरी, 2002: गाजियाबाद में एक आईएसआई एजेंट को मुठभेड़ में मार गिराया गया.
22 मार्च, 2002: हापुड़ से लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी पकड़े गए.
21 जून, 2002: पाक को भारतीय सेना के गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने वाले एक एजेंट को पकड़ा गया.
9 जुलाई, 2002: मुरादाबाद से हिज्बुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखने वाले पांच आतंकी गिरफ्तार.
15 जुलाई, 2002: मुजफ्फरनगर से एक आईएसआई एजेंट गिरफ्तार.
14 मार्च, 2003: मुजफ्फरनगर से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी सज्जाद और इत्तफाकुल गिरफ्तार.
18 अप्रैल, 2004: मेरठ से रूबी बेगम नाम की आईएसआई एजेंट गिरफ्तार.
10 मार्च, 2005: मेरठ से खलील हुसैन शाह नाम का आईएसआई एजेंट गिरफ्तार.
23 अगस्त, 2005: लश्कर-ए-तैयबा के चीफ कोऑर्डिनेटर अबु रज्जाक मसूद का मुजफ्फरनगर कनेक्शन मिला.
21 जून, 2007: बिजनौर में भारी मात्रा में आरडीएक्स के साथ हूजी के दो आतंकी गिरफ्तार.
12 दिसंबर, 2008: सीआरपीएफ कैंप में आतंकी हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी फहीम अंसारी गिरफ्तार.
10 जनवरी, 2009: सहारनपुर से आईएसआई एजेंट आमिर अहमद उर्फ भूरा गिरफ्तार.
16 अगस्त, 2014- मेरठ से संदिग्ध आईएसआई एजेंट आसिफ अली गिरफ्तार.
28 नवंबर, 2015- मेरठ में आईएसआई जासूस मोहम्मद एजाज को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार