जानिए स्पेशल ट्रेन में क्या रहेगा बदलाव

ट्रेन संख्या 09568/09567 ओखा – तूतीकोरिन – ओखा स्पेशल (सप्ताहिक): ट्रेन संख्या 09568 ओखा – तूतीकोरिन स्पेशल 02 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रति शुक्रवार ओखा से 00:55 बजे चलकर तीसरे दिन प्रातः 04:45 बजे तूतीकोरिन पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 09567 तूतीकोरिन – ओखा स्पेशल 04 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रति रविवार तूतीकोरिन से रात्रि 10:00 बजे चलकर तीसरे दिन प्रातः 03:35 बजे ओखा पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, अहमदाबाद, नाडियाड, आणन्द, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सोलापुर, कलबुर्गी, वाड़ी, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंतकल, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, सेलम, इरोड, करूर, दिंडीगुल, मदुरै, विरुडुनगर, सातुर, तथा कॉविसपट्टी स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 09568 येलहंका व कॉविसपट्टी स्टेशनों पर तथा ट्रेन संख्या 09567 खम्बालिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09309, 09310, 09262 एवं 09568 की बुकिंग 23 फरवरी से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त संबंधित विशेष ट्रेन की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
अनिल.श्रवण
वार्ता

Related Articles

Back to top button