जानिए राज्यपाल ने शिक्षा को लिकर क्या कहा
मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये नयी शिक्षा नीति की अहम भूमिका रहेगी। नई शिक्षा नीति के माध्यम से युवाओं को समय और जरूरत के मान से रोजगारोन्मुखी शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जायेगा।
पटेल आज यहां देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं। समारोह में इसरो के पूर्व अध्यक्ष ए एस किरण कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन भी उपस्थित थीं।
समारोह में राज्यपाल ने अपने उद्बोधन के शुरूआत में सीधी जिले में हुई दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुये मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि माँ अहिल्या बाई के जीवन से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनका पूरा जीवन प्रेम, सदभाव, मानवीयता, भक्ति, पशु प्रेम से ओत-प्रोत रहा है। श्रीमती पटेल ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये नई शिक्षा नीति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा का जीतना तेजी से विस्तार होगा, आत्मनिर्भता भी उतनी ही तेजी से बढ़ेगी। देश किस तरह से आत्मनिर्भर बने इसके लिये शोध किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक शत-प्रतिशत बच्चों को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा देने तथा 50 प्रतिशत युवाओं को उच्च शिक्षित बनाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिये जमीनी स्तर पर कारगर प्रयास होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा के साथ-साथ उनके पोषण स्तर में सुधार लेने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाये जाना चाहिए। बालिकाओं को शिक्षित करने और पोषण स्तर में सुधार लाने के लिये नयी शिक्षा नीति में प्रावधान किये गये है। शिक्षा संस्थानों को कुपोषण में सुधार लाने के लिये आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति जीवन उपयोगी बनेगी। इस नीति में नवाचार होंगे। समय और जरूरत के मान से शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जायेगा। पाठ्यक्रमों में 30 प्रतिशत हिस्सा स्थानीय स्तर से जोड़ा जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे आचार-विचार भी होना चाहिए। युवाओं को बाल विवाह, दहेज आदि कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिये आगे आना चाहिए।
समारोह को संबोधित करते हुये इसरो के पूर्व अध्यक्ष ए.एस किरण कुमार ने कहा कि समय की जरूरतों की हिसाब से विद्यार्थियों को तैयार करना होगा। उन्हें इस तरह से शिक्षण-प्रशिक्षण देना होगा जिससे की वे आने वाली समस्याओं का समाधान कर पाये। शिक्षा का क्षेत्र चुनौतीपूर्ण है। नयी सदी की जरूरतों को देखते हुये शिक्षा दी जाना चाहिए। हमारे देश में शिक्षा की समृद्ध परम्परा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कहा कि माँ अहिल्या का जीवन हम सबके लिए आदर्श एवं प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह हर विद्यार्थियों के जीवन के लिये गौरवमयी और स्मरणीय क्षण होता है। उन्होंने कहा कि आज समाज के सामने नई चुनौतियां है। शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। भारत में शिक्षा का स्वरूप तेजी से बदल रहा है।
कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण तथा रजत पदक, उपाधि, पीएचडी, डिलीट आदि प्रदान किये गये। इस अवसर पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पर प्रकाशित डाक टिकिट का विमोचन किया गया। प्रारंभ में कुलपति रेणु जैन ने स्वागत भाषण दिया और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव अनिल शर्मा ने किया।