जानिए क्या है विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण आवेदन की अंतिम तिथि
भोपाल, मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण का आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 कर दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध समस्त अशासकीय विद्यालय आगामी 31 मार्च तक मान्यता नवीनीकरण का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कोविड-19 संक्रमण और छात्रहित के दृष्टिगत यह निर्णय लिया है। मान्यता नवीनीकरण शुल्क एक मुश्त या तीन किश्तों में जमा किया जा सकेगा।
ये भी पढ़े – मध्यप्रदेश में परंपरागत तरीके से मनाया गया गणतंत्र दिवस
इस संबंध में बताया गया है कि जिन अशासकीय विद्यालयों ने पूर्व के निर्देशों के अनुसार सशुल्क आवेदन किए थे और उनकी मान्यता नवीनीकृत की जा चुकी है, उसे यथावत मान्य किया गया है। जो अशासकीय विद्यालयों निर्धारित आवेदन एवं शुल्क जमा कर चुके हैं, लेकिन उनकी मान्यता का नवीनीकरण नहीं हुआ है, उन्हें पुनः शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।