जानिए क्या है ममता की खाद्य साथी प्रकल्प योजना, इतने रुपये में मिल रहा राशन
कोलकाता,
ममता बनर्जी सरकार की खाद्य साथी प्रकल्प योजना के 5 साल पूरे हो गए हैं। ममता बनर्जी इस दिन को खाद्य साथी दिवस के रूप में मनाती है। उन्होंने इस मौके पर ट्वीट करके कहा कि इस स्कीम के जरिए बंगाल सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान बंगाल की 10 करोड़ जनता को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की। इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी को मुफ्त में राशन देने का फैसला किया है।
2016 में खाद्य साथी स्कीम हुयी थी लॉन्च
ये है योजना के निर्देश
है |
क्या देना होता दस्तावेज?