लोकभवन में 2017 जानिए क्या हुआ काम

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना प्रेस वार्ता लोकभवन

2017 से पहले इस विभाग में कुछ नही होता था,

जब यह विभाग मिला तो लोगो ने कहा यह भी कोई विभाग है।

नोएडा ,यूपी सीड़ा हो जो इन पदों पर जम जाते थे वह पूरी उम्र काट देते थे ।

पारदर्शी लॉटरी के माध्यम से नोएडा में प्लाट दिए गए।

40 प्रतिशत से ज्यादा इन्वेस्टमेंट ग्राउंड तक पहुचा ।

कोविड के कारण भी ठहराव आया

कोविड काल मे 57 हजार का प्रॉजेक्ट हमने सेंशन किया।

दो डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा हुई उसमें भी कई कंपनियों के लैंड एलाट कर दिया गया है।

एक्सप्रेस हाइवे का सबसे बड़ा नेटवर्क है हमारे पास

यमुना हाइवे अप्रैल में शुरू हो जाएगा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस हाइवे का 35 प्रतिशत काम हो गया है
गंगा एक्सप्रेस हाइवे में जमीन अधिग्रहण का काम शुरु हो गया है सबसे बड़ा यह हाइवे होगा है प्रदेश का।

हमने 25 दिन में सारी क्लियरेंस दी है जो अब तक का सबसे तेज क्लियरेंस है।

किसी को लैंड को लेकर जो परेशानी थी उसे हमने ठीक किया।

फ़्लॉइटेड फैक्ट्री का कॉन्सेप्ट नया लेकर आये है जिसमे छोटे छोटे उद्योग एक स्थान पर आ सके जैसे फॉक्ट्री का शॉपिंग मॉल हो ।

नए समय के साथ नई मशीन के साथ नया काम दे रहे है।

दो लाख लोग रोजगार इंडस्ट्री के अंतर्गत दिया है।

Related Articles

Back to top button