जानिए अखिलेश यादव ने West Bengal की जनता से क्या की अपील
वेस्ट बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वेस्ट बंगाल में राजनीतिक हलचल रोज हो रही है रोज सरकार और विपक्ष में तीखी नोकझोंक दिखाई दे रही है इस बीच देश के अलग-अलग प्रदेशों के राजनेता भी बंगाल की तरफ रुख कर रहे हैं और बंगाल की राजनीति के ऊपर सबकी नजर है इसी दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बंगाल की जनता से अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी केवल नफरत की राजनीति करती है भारतीय जनता पार्टी की जो राजनीति है वह बांटो और राज करो के आधार पर है भारतीय जनता पार्टी की राजनीति लोगों को डरा कर धमकाकर पार्टी में शामिल करने की है, भारतीय जनता पार्टी की राजनीति का मॉडल है दूसरी पार्टी के बड़े नेता को तोड़ लेना पार्टी के अंदर बड़े नेताओं का आपस में झगड़ा करा देना ईडी सीबीआई का सहारा लेना यही भारतीय जनता पार्टी मॉडल है काम करने का जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में आपको याद होगा बीजेपी ने किन-किन नेताओं को तोड़ा था किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने साजिश की थी उन्हीं लोग आज फिर से साजिश में शामिल हो गए हैं अब यह साजिश वेस्ट बंगाल में हो रही है वह साजिश सभी लोगों ने उत्तर प्रदेश में देख ली है इसीलिए हम वेस्ट बंगाल की जनता से कहेंगे कि भारतीय जनता पार्टी को को हार कर कम कम से वहां से यह संदेश जाए कि नफरत की राजनीति कामयाब नहीं हो सकती।