जानिए सोना और चांदी के आज के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही तेजी और महाशिवरात्रि के पर्व पर ग्राहकी के मजबूत रहने से घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत 258 रुपये बढ़कर 45,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी की कीमत 350 रुपये की वृद्धि के साथ 67,825 रुपय प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1733.41 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 0.269 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1733.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी हाजिर भी 0.18 प्रतिशत मजबूत हो कर 26.21 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 258 रुपए बढ़कर 45,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी भी 234 रुपए की वृद्धि के साथ 45,010 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। वहीं चांदी की कीमत 350 रुपए मजबूत हो कर 67,825 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी की कीमत 271 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 67,791 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button