जानिए बाजार में कीमती धातुओ की कीमत
वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के कारण आज घरेलू वायदा बाजार में सोने में जहां तेजी रही वहीं चांदी में गिरावट दर्ज की है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.53 प्रतिशत बढ़ कर 1785.70 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0.66 प्रतिशत उठकर 1782.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.57 प्रतिशत टूट कर 27.19 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
घरेलू वायदा बाजार एम सी एक्स में सोना 0.33 प्रतिशत चढ़कर 46390रूपये प्रति 10 ग्राम और सोना मिनी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 46263 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा।
इस दौरान चांदी 0.33 प्रतिशत फिसल कर 69000 रुपए प्रति किलो और चांदी मिनी 0.38 प्रतिशत गिरकर 66923 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।