पेट मे कीड़े हैं क्या? जानिए पेट दर्द का अचूक लक्षण और उपचार
कई बार लोगों के पेट में कीड़े होने की समस्या सामने आती है।यह समस्या बालावस्था में लगभग हर बच्चे को एक – दोबार हो ही जाती है।इसकी वजह से बच्चों को पेट में तेज़ दर्द की शिकायत होती है।ऐसे में कुछ चीज़ो का ध्यान रखने से इससे बचा जा सकता है, और ये समस्या होने की स्थिति में घर में ही इलाज किया जा सकता है।
समस्या कि वजह
पेट में कीड़े होने की समस्या शरीर की सफाई से जुडी है।बच्चों द्वारा दूषित भोजन खाने, मिट्टी खाने, गंदे कपड़े पहनने, शरीर की उचित सफाई न करने, बाहर का दूषित खाना खाने पर पेट में कीड़े होने लगते हैं। वहीँ, ज़्यादा मात्रा में मांस-मछली, गुड़, दही, सिरका का सेवन करने से भी पेट में कीड़े हो सकतेहैं।
लक्षण
पेट में कीड़े होने पर पाचन संबंधी विकार होने लगते हैं। इसमें बच्चों को भूख न लगना, जी मिचलाना, उल्टी आने लगती है।इसके साथ ही शरीर में कमजोरी भी पेट में कीड़े होने के लक्षण हो सकते हैं।ध्यान न देने पर कीड़ों के लार्वे फेफड़े तक पहुंच सकते हैं, जिससे दमा रोग भी हो सकताहै।इसके अलावा कुछ लक्षण जिन से आप इस समस्या का पता लगा सकते हैं, वे हैं :
जीभ और होंठ सफेद और आंखे लाल हो जाना
गालों पर धब्बे और शरीर में सूजन आना
गुदा द्वार तथा उसके आस-पास की त्वचा पर खुजली होना
मल में खून आना
घरेलू उपचार
- पेट के कीड़ों से बचने का सबसे बेहतर उपाय है- स्वच्छता।खाने-पीने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोएं। भोजन को ढ़क कर रखें।सड़क किनारे मिलने वाले कटे फलों से दूर ही रहे । फलों को अच्छे से धोकर खाएं।
- हालाँकि, अगर पेट में कीड़े हो जाएं, तो कुछ घरेलु उपायों से आप इस समस्या से निदान पा सकते हैं ।ये हैं:
- रोटी के टुकड़े में नीम्बू के बीज को छीलकर रखकर, अच्छे से चबाकर खाएं।नीम्बू के बीज को छीलकर अकेले भी चबा कर खा सकते हैं।
- चार दिन तक छाछ में नमक तथा काली मिर्च का चूर्ण डालकर पीने से पेट के कीड़े मरजाते हैं।
- आधा चम्मच हल्दी पाउडर को तवे पर सूखी भून लें।इसे रात को सोते समय पानी के साथ लें।
- करेले का एक चम्मच रस निकल कर गर्म पानी में घोलकर सेवन करे।
- सुबह खाली पेट टमाटर पर काली मिर्च और नमक लगाकर खाएं।तीन चार दिन लगातार खाने से पेट के कीड़े मर जायेंगे।
- अजवाइन के सत्व की चार-पांच बूंदे पानी में डालकर पिएं ।
- निम्बोली का रस , यानीम के तेल की कुछ बूंदे चाटें ।सुबह शाम 8-10 बूंदे चाटने से आराम मिलेगा।
- रोज़ाना अनार का जूस(दो चम्मच) पीने से इस समस्या से छुटकारा मिलेगा
- बच्चों को आधा चम्मच प्याज का रस दो- तीन दिन तक पिलाने से पेट के कीड़े मरजाते हैं।
- दही में शहद मिलाकर खाएं । तीन-चार दिन तक सुबह-शाम यह खाने से राहत मिलेगी।
- लहसुन की चटनी बनाकर उसमें थोड़ा सेंधा नमक डालकर सुबह-शाम चाटें।
- चुटकी भर हींग चाटने से पेट के कीड़े मरजाते हैं।समस्या ज़्यादा होने पर सुबह शाम चुटकी भर हींग चाटलें।