प्रधान मंत्री का “TB मुक्त भारत अभियान”, जानिए इसके बारे में।
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए गए 9.5 लाख मरीज। आईये जानते है इसके फायदे।
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए गए 9.5 लाख मरीज। आईये जानते है इसके फायदे।
प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, एसडीजी 2030 से पाँच साल पहले टीबी को खतम करने का उद्देश्य से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 9 सितंबर को शुरू इस अभियान के तहत 9.5 लाख से भी अधिक टीबी के मरीजों की देखभाल के लिए चुने गये है। इन रोगियों की विशेष व्यक्ति, निर्वाचित प्रतिनिधियों या संस्थानों के संरक्षण में देखभाल की जाएगी।
एक अधिकारी ने बताया की नि-क्षय पोर्टल 2.0 पर ‘नि-क्षय मित्र’ (टीबी के मरीजों की देखभाल करने वाले) के चलते 15415 पंजीकरण कराए गए जिसमे सब कुछ शामिल है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से देश के वर्तमान में इलाज के लिए बहु-दवा प्रतिरोधी सहित कुल 1353443 टीबी रोगियों में से 9.57 लाख रोगियों ने देखभाल के लिए अपनाया है और उन्मे से लग-भग सभी को शनिवार तक देखभाल के लिए अपनाया जा चुका है।