जानिए कैसे ली एंबुलेंस ने सैनिक की जान
हरियाणा के हिसार जिले में हिसार-चंडीगढ़ रोड पर स्थित सुरेवाला मोड़ पर शुक्रवार सुबह एक सैनिक की एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस के कुचले जाने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हिसार जिले के मिर्चपुर गांव निवासी 35 वर्षीय बीरेंद्र के रूप में हुई है। वह एक माह की छुट्टी काटकर ड्यूटी पर वापिस श्रीनगर जाने के लिये घर से निकला था और सुरेवाला मोड़ पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार एक एम्बुलेंस ने उसे कुचल दिया। एम्बुलेंस के नीचे फंसे सैनिक के शव को बड़ी मुश्किल से निकाला गया।
मृतक सैनिक के चचेरे भाई सुरेंद्र ने बताया कि बीरेंद्र गत 15 वर्ष से सेना में था। इन दिनों वह श्रीनगर में तैनात था।
उसके पिता और दूसरे भाई नरेंद्र की कुछ वक्त पहले ही मौत हो चुकी है। अब बीरेंद्र अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गया है। पुलिस ने एम्बुलैंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।