जानिए एमपी के सीधी में शिवरानी ने कैसे बचाई लोगों की जान ?
मध्यप्रदेश में कल से एक नाम बड़ी चर्चा में है. उस लड़की का नाम है शिवरानी. शिवरानी जिसकी बहादुरी की तारीफ एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि परहित सरिस धर्म नहिं भाई, बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूं, मैं बेटी को धन्यवाद देता हूं. पुरे प्रदेश को उस पर गर्व है.
ये भी पढ़ें-सीधी में हुए हादसे में क्या है अपडेट ?
इस बहादुर बेटी की तारीफ शिवराज सिंह चौहान इसीलिए कर रहे हैं क्योंकि बीते रोज एमपी के सीधी में हुए हादसे में इस लड़की ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए 2 लोगों की जान बचाई थी. जिसके बाद इस लड़की की तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं. शिवरानी ने मीडिया से रूबरू होकर यह बताया कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी और वह अचानक नहर में जा गिरी जिसके बाद हर तरफ अफरा- तफरी मच गई. शिवरानी ने समय ना गंवाते हुए मदद के लिए दौड़ी और नहर में कूद गई. जिसके बाद उसने अपने भाइयों की मदद से कुल 6 लोगों की भी जान बचाई.