जानिए कोरोना से निपटने के लिए कितनी तैयार है योगी सरकार, यहां देखिए यूपी की स्थिति का पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार कोरोना से निपटने के लिए कड़े फैसले ले रही है। यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। यूपी सरकार की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़े के मुताबिक यूपी में कल तक 343 मामले कोरोना थे लेकिन आज 67 मरीजों में बढ़ोत्तरी होने की वजह से आंकड़ा 410 हो गया है। इसके अलावा योगी सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए क्या कदम उठाए हैं और यूपी में कोरोना केस की क्या स्थिति है उसकी भी जानकारी साझा की है।
यूपी में मरीजों की स्थिति कुल आज कुल संख्या
क्वारनटाइन मरीज 4851 883 5734
आइसोलेशन में मरीज 364 48 412
निगरानी में मरीज 62,932 923 63,855
28 दिन की निगरानी पूरी करने वाले 42,360 780 43,140
ठीक हुए मरीज 26 05 31
मरने वालों की संख्या 03 01 04
टेस्टिंग 08 01 09
कुल वेंटिलेटर बेड 755 109 864
कुल आइसोलेशन बेड 5847 3595 9442
कुल क्वारनटाइन बेड 11639 480 12119
कोरोना की जांच के लिए कुल लैब 08 01 09
जांच के लिए भेजे गए सैम्पल 6693 758 7451
कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट 6217 736 6953
लेवल-1 के कोविड अस्पताल 75 02 77
वहीं योगी सरकार की तरफ से बताया गया है कि प्रदेश में कुल 410 में से 221 तबलीगी जमात से संबधित मामले हैं।