जाने भारत में कोरोना के नए वैरिएंट के कितने मामले हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक Covid-19 के नए वैरिएंट के 29 मामले सामने आ चुके हैं कोविड-19 का यह नया वैरिएंट पिछले पांच दिनों में ब्रिटेन औऱ दूसरे देशों में तेज़ी से फैला है।
पांच दिनों पहले ब्रिटेन में Covid-19 का नया वैरिएंट सार्स-कोवी-2-B1.1.17 के संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। कोरोना वायरस का यह वैरिएंट कहीं अधिक संक्रमण है। नए वैरिएंट के मिलने के बाद से पिछले 38 दिनों में ब्रिटेन की यात्रा करने वाले यात्रियों की कॉन्टैक्ट ट्रसिंग शुरू की जी चुकी है।
25 नवंबर से लेकर 23 दिसंबर, 2020 के बीच कई भारतीय एयरपोर्ट्स पर ब्रिटेन से 33,000 यात्री पहुँचे हैं। इन सभी यात्रियों की ट्रैकिंग की जा रही है। इन सभी के Covid-19 संक्रमण की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।
भारत में मंगलवार को इस वैरिएंट के पहले छह मामले सामने आए। ब्रिटेन की यात्रा कर लौटे छह यात्रियों में संक्रमण के ये मामले पाए गए थे। इसके बाद सारकर ने ऐहतियात भरे कदम उठाने शुरू किए और सह-यात्रियों की प्रमुखता से कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग शुरू कर दी है।