जाने जेपी नड्डा किस बड़े मकसद के लिए आ रहे हैं यूपी….
विशेष सूत्रों की माने तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 से 28 दिसंबर तक यूपी के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा पूरे देश में चल रहे प्रवास कार्यकम की कड़ी का ही हिस्सा होगा।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 से 28 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश प्रवास पर रहेंगे आपको बता दें कि जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश 25 दिसंबर को पहुंचाएंगे जिसके बाद 3 दिन हुआ उत्तर प्रदेश में रहेंगे और अलग-अलग तरीके से भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे साथ में यह भी बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी जेपी नड्डा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और इस बार भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा पंचायत चुनाव में उनके प्रत्याशी जीत कराएं साथ में ग्राम प्रधानों को भी भारतीय जनता पार्टी टिकट देना चाहती है और भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि उनके प्रधान अब गांव-गांव तक हो सीधा भारतीय जनता पार्टी की पकड़ अब गांव तक पहुंच जाए इसको लेकर भी जेपी नड्डा लगातार उत्तर प्रदेश के नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं
आपको बता दें कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले का उत्तर प्रदेश आना और उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करना अपने आप में संकेत देता है कि 2022 के लिए अभी से भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है
बताएं यह जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी तब आ रहे हैं जब उत्तर प्रदेश में पूरी तरीके से संगठन में नाराज लोगों को मनाने का काम कर लिया गया है या उन्हें अर्जेस्ट करने का लगभग काम पूरा हो गया है फिलहाल जेपी नड्डा यूपी पहुंचेंगे 25 दिसंबर को और 28 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में रहेंगे 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी समीक्षा बैठक होगी साथ में यह भी बताया जा रहा है कि टिकट किस तरीके से दिया जाएगा उसकी क्या भूमिका होगी उसके क्या मापदंड होंगे यह तमाम चीजें भी तय की जाएंगी और किस तरीके से संगठन जमीन पर काम कर रहा है इसका पूरा फीडबैक जेपी नड्डा खुद लेंगे
आपको बता दें कि 2022 का सबसे बड़ा टारगेट और रण भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश है क्योंकि उत्तर प्रदेश से खुद प्रधानमंत्री आते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आते हैं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आते हैं और भी कई बड़े मंत्री उत्तर प्रदेश से केंद्र में के आते हैं जिसके बाद उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख क्षेत्र 2022 के लिए रहेगा इसकी तैयारी अभी से भारतीय जनता पार्टी करना शुरू कर दी है और संगठन के स्तर पर अभी से कमर कस ली गई है अब देखना यह होगा कि जेपी नड्डा के आने के बाद इस तरीके से रणनीति बनती है और संगठन के ढांचे में क्या नया बदलाव होता है।