जानिए कोरोना के आकड़े

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1230 मामले आये हैं ।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 67,443 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,47,98,213 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1230 नये मामले आये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 9,848 कोरोना के एक्टिव मामले में से 6,269 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसके अतिरिक्त निजी चिकित्सालयों 273 मरीज अपना इलाज करा रहे है। प्रदेश में अब तक 5,98,535 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों, जिला चिकित्सालयों में कोविड संक्रमित व्यक्तियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है तथा कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था भी निशुल्क है।
अगर लोग निजी प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच स्वयं जाकर कराते है तो 700 रूपये का भुगतान करना होगा और यदि घर जाकर सैम्पल लिया जायेगा तो 900 रूपये का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त टीकाकरण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा निशुल्क की जा रही है। अगर निजी चिकित्सालयों में कोविड वैक्सीन लगवाते है तो उसकी एक डोज की कीमत 250 रूपये है। ज्यादा शुल्क लेने वालो की शिकायत सी0एम0ओ0 या कोविड सेंटर में करे।

 

Related Articles

Back to top button