जानिए खाद्घ और तेल की कीमतो के बारे में
सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी होने से भाव सुधार लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड तथा पाम तेल महंगा होकर बिका। तिलहनों में लिवाली बताई गई। इससे सोयाबीन तथा सरसों महंगी बिकी।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1480 से 1490 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो ऊंचा होकर 1565 रुपये बिकने के बाद 1540 से 1560 रुपये बिका। सोयाबीन रिफाइंड 1160 से 1165 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 1205 से 1210 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बिका। पाम तेल 1190 से 1200 रुपये खुलकर 1240 से 1245 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बिका।
तिलहन जिन्स में घटबढ़ हुई। सोयाबीन 100 रुपये महंगा तथा सरसों 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी। कपास्या खली में भाव 100 रुपये प्रति 60 किलोग्राम की नरमी दर्ज की गई।