जानिए अजमेर में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा के नए राज के बारे में
राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें सालाना उर्स की अन्तिम धार्मिक रस्म सोमवार को अदा की जायेगी और इसके साथ ही उर्स का विधिवत समापन हो जायेगा।
अजमेर दरगाह शरीफ में सोमवार सुबह बड़े कुल की धार्मिक रस्म खुद्दाम-ए-ख्वाजा की ओर से निभाई जायेगी। इस दौरान आस्ताने शरीफ की आंतरिक दीवारों को गुलाब-केवड़ा जल से धोया जायेगा और इत्र का छिड़काव किया जायेगा। साथ ही मुल्क के लिए अमनो अमान एवं खुशहाली की दुआ की जायेगी। इसके बाद अंजुमन की ओर से उर्स समापन की घोषणा की जायेगी।
बड़े कुल की धार्मिक रस्म में शिरकत करने के लिये बड़ी संख्या में जायरीनों का अजमेर पहुंचना आस्ताने शरीफ पर अकीदतमंदों की ओर से चादर पेश करने का सिलसिला जारी है। दरगाह परिसर, दरगाह बाजार, मेला क्षेत्र में भीड़ एवं रौनक बरकरार है ।
.उल्लेखनीय है कि छोटे कुल की रस्म के साथ ही छः दिवसीय उर्स का फौरी तौर पर समापन हो चुका है और अब केवल बड़े कुल की रस्म ही निभाई जानी है।