जानिए पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने क्या व्यावस्थाए की
पीलीभीत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है इसी को लेकर आज गांधी सभागार में डीएम ने पत्रकारों के साथ पत्रकार वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर ली गई है आदर्श आचार संहिता लागू है किसी भी रैली जुलूस व सभा की परमिशन लेना अनिवार्य है पुलिस व एसडीएम से कहा गया है कि संवेदनशील गांवों का भ्रमण करें सेक्टर व जोनल की नियुक्ति कर दी गई है। आर ओ, ए आर ओ को भी नामित किया गया है दो चरणों में कर्मचारियो की ट्रेनिंग कराई गई है स्थल निर्धारित हो गए हैं और चुनाव सामग्री भी सभी आयोग से मिल गई हैं। गौरतलब है कि भले ही जिला प्रशासन के दावे हो लेकिन गांवो चुनावी पोस्टर बदस्तूर लगे है जिससे आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही है।