जानें कासगंज विधानसभा के बारें में….
कासगंज में कुल तीन विधानसभा हैं आज आपको हम उत्तर प्रदेश के कासगंज की 101 विधानसभा पटियाली के बारे में बताएंगे जहां पर 2017 में बीजेपी का दबदबा रहा है ।लेकिन 2022 में सपा मजबूत नजर आ रही है ।2017 बीजेपी जीत हासिल की लेकिन आज के वक्त में ,बढ़ती बेरोजगारी, किसान बिल, जनता की समस्या, झूठे वादे, आदि से बीजेपी को विरोध झेलना पड़ेगा,, यहां बीजेपी के विधायक ममतेश शाक्य ने तमाम वादे किए थे मगर एक भी वादा पूरा न होने से आज बीजेपी बैकफ़ुट पर है।अगर इस सीट पर जातिगत व सपा के कार्यों की बात करे तो यहां की जनता सपा सरकार के कार्यों से प्रभावित है तथा किसान विरोधी बिल भी सपा को फायदा दे रहा है यहां सपा मजबूत नजर आ रही है।
ग्राफिक्स के साथ
101 पटियाली विधानसभा की संभावित जातिगत गणना सूची।
यादव 59000
लोधी 15000
ठाकुर 25000
ब्राह्मण 15000
निषाद 5000
मुसलमान 58000
मौर्य 38000
बघेल 20000
वैश्य 18000
Sc st 50000
कुछ अन्य पिछडी जातियां 20000
2022 के विधानसभा चुनाव में यह तो साफ है कि जातिगत समीकरण व सपा सरकार के कार्य भी सपा को मजबूत कर रही है देखना यह होगा कि सपा क्या इन समीकरण के साथ और तमाम स्थानीय मुद्दों के साथ इस विधानसभा को अपनी झोली में डाल पाती है या नहीं,,, या फिर से 2022 में बीजेपी के खाते में जाएगी,,, फिलहाल मुकाबला टक्कर का है मगर इस वक्त मुद्दे मोदी की लड़ाई और माहौल सपा का दिखाई दे रहा है मगर देखने वाली बात यह होगी कि 2022 में सपा क्या उलटफेर कर पाएगी।