प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सभी किसानों को ईकेवाईसी करानी होगी*

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सभी किसानों को ईकेवाईसी करानी होगी*

 

*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सभी किसानों को ईकेवाईसी करानी होगी*

 

आजमगढ़ उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार ने जनपद के सम्मानित कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सभी किसानों को ईकेवाईसी करानी होगी, अन्यथा किसान सम्मान निधि% से वंचित हो सकते हैं। भारत सरकार द्वारा जारी व्यवस्था के अनुसार योजनान्तर्गत पात्र सभी लाभार्थी पीएम किसान पोर्टल पर स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से अपना ईकेवाईसी अब दिनांक 25 अगस्त 2022 के तक करा सकते हैं। जिससे वे योजनान्तर्गत आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त कर सकें। उप कृषि निदेशक ने बताया कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में अवशेष ईकेवाईसी वाले किसान भाई दिनांक 25 अगस्त 2022 तक अपना ईकेवाईसी अवश्य करा लें। किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर ईकेवाईसी का विकल्प चुनकर पर ओटीपी आधारित सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं, अथवा निकटतम जन सेवा केन्द्र के माध्यम से बायोमैट्रिक सत्यापन द्वारा भी अवशेष ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करा सकते हैं। उप कृषि निदेशक ने यह भी अवगत कराया है कि जनपद के योजनान्तर्गत ईकेवाईसी से अवशेष कृषकों की शत-प्रतिशत ईकेवाईसी पूर्ण किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 10 एवं 11 अगस्त 2022 को ग्रामवार विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होने जनपद के सम्मानित कृषक बन्धुओं से अनुरोध किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित कैम्पो में प्रतिभाग कर अभियान का लाभ प्राप्त करते हुए योजना से सम्बन्धित ईकेवाईसी कार्य को अपनी ग्राम पंचायत में ही पूर्ण कराकर योजना की किस्तों कर निरन्तर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button