किसान आंदोलन को साजिशन बदनाम किया गया – राम गोविंद
लखनऊ, 26 की ट्रैक्टर रैली पर बोले नेता प्रतिपक्ष – कहा जो रुट तय किया गया था उसी रास्ते से किसान गए थे, किसान आंदोलन को साजिशन बदनाम किया गया, उस आदमी की गिरफ्तारी हुई धन्यवाद, लेकिन वह कौन व्यक्ति ही पूरी देश और दुनिया जान गई|
राम गोविंद – मैने अपने पुरखों से सीखा है, सदन में असत्य प्रलाप नही किया जाता है, एमएसपी पर किसी भी किसान का धान नही खरीदा गया, गन्ना किसानों का अभी तक दस रुपये की बढ़ोतरी की गई। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की देश की आत्मा को बेच लिया, हिटलर ने भी ऐसा ही किया था।
राम गोविंद – यूपी के किसान की जो मृत्यु हुई है उन्हें मुआवजा मिले और शहीद का दर्जा मिले
राम गोविंद – आन्दोलनजीवी पर बोलते हुए कहा अगर लोगो ने आंदोलन नही किया होता तो यह देश आजाद नही हुआ होता, गाँधीजी ने कहा था इस देश का प्रधानमंत्री किसान होना चाहिए, इतने दिन बाद यह खड़यंत्र रचा गया किसान मजदूर हो जाये अपने खेत का, किसान को अन्नदाता के रूप में माना जाय और एमएसपी पर कानून बनाया जाय
राम गोविंद – कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा जीरो टॉलरेंस की नीति है लेकिन अपराध के आंकड़ों को गिनाते हुए कहा कि अपराध में 1 नम्बर पर है।
राम गोविंद – राम मंदिर पर बोलते हुए कहा,की अभिभाषण में राम मंदिर पर बोले कि हम सर्वोच्च न्यायालय के आभारी है , सभी आभारी है इस निर्णय के लिए , लेकिन इसी न्यायालय ने यूपी में जंगलराज कहा , मुख्यमंत्री की ठोको नीति है, सरकार का काम मारना नही बचाना है, सज़ा का काम न्यायालय का है|
इस सरकार में इन दिनों एक भूत आया है, लोग जिंदा है उनको मृत बताकर उनकी पूरी प्रॉपटी ही लिखवा ले रहे है। अभिभाषण पर बोलते हुए कहा यह अभिभाषण कांच का लोला है जो बच्चे के रोने पर पकड़ा दिया जाता है लेकिन उसमें कुछ रहता नही है|