खरगोन में आदिवासी बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म अति शर्मनाक, सख्त कदम उठाए सरकार: मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो (बसपा) मायावती ने मध्य प्रदेश के खरगोन में आदिवासी बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अति शर्मनाक बताते हुए सख्त कदम उठाने की मांग की है।
मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश के खरगोन में आदिवासी बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के जघन्य अपराध की खबर अति-शर्मनाक, अति-निन्दनीय व अति-चिन्ताजनक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला शोषण व उत्पीड़न के मामले में गंभीर व संवेदनशल होकर तत्काल सख्त कदम उठाए, बसपा की यह मांग है।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मारूगढ़ गांव में सामूहिक दुष्कर्म का सामने आया है। खेत में भाई-बहन के साथ मारपीट करके नाबालिग लड़की का अपहरण करने के बाद तीन बदमाशों ने कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित नाबालिग को गंभीर हालत में खरगौन के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। आरोपितों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है।