केपी मौर्य ने कहा “अखिलेश यादव को दावा की जरूरत है “, जानिए क्या है पूरा मंझरा !
यूपी के फतेहपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा,
यूपी के फतेहपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, ‘उनके प्रति मेरी संवेदना है, हर रात उनके सपने में केशव प्रसाद, मोदी जी और योगी जी सपने में आते हैं, मैं डॉक्टर नहीं हूं नहीं तो उन्हें दवा देता लेकिन यह मैं जरूर कह सकता हूं कि आने वाले 25 साल तक सपा का यूपी में कोई भविष्य नहीं है.’
पिछड़े वर्ग से आता हूं, इसलिए होता है हमला – केशव प्रसाद
केशव प्रसाद से जब पूछा गया कि विपक्ष सबसे ज्यादा आप पर हमला कर रहा है, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैं पिछड़े वर्ग से आता हूं, मैं कमजोर हूं इसलिए मुझ पर हमला करते हैं, अखिलेश जिस तरह से सदन के अंदर जहर उगलने का काम करते थे , मैं कार्यकर्ता हूं सबका साथ सबका विकास सबको सम्मान के साथ काम कर रहा हूं, अखिलेश को खतरा उनके परिवार से है, उनके चाचा उनको छोड़कर चले गए, उनके पिता जी मज़बूरी में उनके साथ दिखाई देते हैं, उनके चाचा आजम खान जी उनसे प्यार नहीं करते, सब उनको एक-एक कर छोड़कर जा रहे हैं. मुलायम सिंह यादव जी के कुनबे के आखरी सुल्तान कह लीजिये जो अंतिम शासक यूपी के थे अब मुझे नहीं लगता है कि अखिलेश जी का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है.’
राहुल गांधी की पद यात्रा पर यह बोले डिप्टी सीएम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पैदल यात्रा पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी जी परिवार को बचाने के लिए पद यात्रा कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के लोग कांग्रेस छोड़ो यात्रा कर रहे हैं और अपना अस्तित्व बचाव यात्रा कर रहे हैं. 100 में 60 प्रतिशत वोट हमारा है, 40 प्रतिशत वोट में बंटवारा है. कौशांबी जिले में परिषदीय विद्यालयों के किताबों में राष्ट्रगान की गलत छपाई पर उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग में गलती हुई होगी, उसे सुधारेंगे. अगर किसी ने जान बूझकर गलती की है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.