कोरोना के कारण केन्या ने फ्रांस और हालैंड की सभी उड़ानों को किया निलंबित
नैरोबी : केन्या एयरवेज ने कोरोना के कारण नए दिशानिर्देशों को देखते हुए फ्रांस और हॉलैंड के लिए उड़ानों को अस्थायी रुप से निलंबित कर दिया है।
केन्या एयरवेज ने बयान जारी कर बताया कि वह फ्रांस और हॉलैंड के लिए अपनी उड़ानों को फरवरी तक निलंबित रखेगा। एयरलाइंस ने कहा कि यूरोप में नए कोरोना दिशानिर्देशों को देखते हुए अस्थायी रुप से उड़ाने सेवा को निलंबित किया गया है।
केन्या एयरवेज फ्रांस के लिए तीन मार्च और हॉलैंड के लिए सात मार्च से उड़ाने सेवा शुरु कर सकती है।