अरविन्द केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल ने पीएम मोदी को किया आमंत्रित

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं एक बार फिर सत्ता हासिल कर ली है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस को पछाड़कर 62 सीट अपने नाम की है। यानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में सुबह 10:00 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और दिल्ली की जनता रामलीला मैदान में मौजूद रहेगी। वही आम आदमी पार्टी की जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल की जीत पर उन्हें ट्वीट कर बधाई भी दी थी। अंदाजा लगाया जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को आमंत्रित कर सकते हैं। वहीं अब खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी को इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें : फिर आई 14 फरवरी, फिर याद आया पुलवामा, एक गहरी साजिश जिसका हिंदुस्तान ने लिया भीषण बदला

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल की जीत पर ट्वीट कर कहा था कि “आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनावों में जीत के लिए बधाई। मैं आशा करता हूं कि दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं को वह पूरी करेंगे।” जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने भी नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा था। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ”आपका शुक्रिया सर। मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए इच्छुक हूं। हम दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा पर काम करेंगे।”

 

यह भी पढ़ें : फिर आई 14 फरवरी, फिर याद आया पुलवामा, एक गहरी साजिश जिसका हिंदुस्तान ने लिया भीषण बदला

 

https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I

Related Articles

Back to top button