स्कूल फीस को लेकर केजरीवाल सरकार सख्त, अधिक फीस वसूलने वाले विद्यालयों पर होगी कार्रवाई
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में फीस वसूलने की बार-बार मिल रहीं शिकायतों के बाद स्कूलों से पूछा है कि इस दौरान छात्रों के अभिभावकों से कितनी फीस ली है। इसकी रिपोर्ट दें। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि शिक्षा विभाग ने मिली शिकायतों के बाद सभी स्कूलों से पूछा है कि आप कितनी फीस ले रहे हैं। उनके जवाब आने पर आगे की कार्यवाही होगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में निजी स्कूलों पर अधिक फीस वसूलने पर रोक लगा रखी है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 18 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी किया था। आदेश में स्कूलों को सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस वसूलने का निर्देश दिया गया था। स्कूलों को निर्देशित किया था कि वह अगले आदेश तक वार्षिक फीस समेत अन्य मदों में फीस नहीं वसूल पाएंगे।
वहीं, 28 अगस्त को एक बार फिर शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर निजी स्कूलों के लिए यह निर्देश जारी किए थे। दिल्ली अभिभावक संघ की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने बताया कि निदेशालय की तरफ से दो आदेश जारी करने के बाद भी निजी स्कूल अधिक फीस वसूल रहे हैं। अधिक फीस ना चुकाने पर ऑनलाइन कक्षाओं से बाहर करने की चेतावनी दे रहे हैं। निदेशालय के आदेश के बाद स्कूल अभिभावकों को बच्चों का भविष्य खराब करने की धमकी दे रहे हैं। इसके मद्देनजर संघ के लोगों ने सबूतों के साथ 72 स्कूलों की सूची तैयार कर अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों से पूछा है कि आप कितनी फीस ले रहे हैं।